बरेली। थाना अलीगंज पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 614 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद की है। आरोपी के पास से एक कीपैड मोबाइल भी मिला है। थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उप निरीक्षक मुकेश कुमार मय पुलिस टीम हेकां कमल सिंह व कांस्टेबल चमन लाल के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पटपरागंज की तरफ जाने वाली चकरोड पर करीब 80 मीटर आगे से आरोपी को दबोच लिया। उसकी पहचान रामपाल सिंह पुत्र स्व. मोहनलाल निवासी ग्राम गुलड़िया उपराला थाना सिरौली, बरेली के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 614 ग्राम अफीम बरामद की थाना अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है, लेकिन पैसे के लालच में अफीम की तस्करी करने लगा। उसने स्वीकार किया कि वह यह अफीम एक व्यक्ति को देने जा रहा था, जो इसे फुटकर में बेचता है।