बरेली। पवन बिहार में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजनेस विधुत प्लांट प्लान 2024 ,25 के अंतर्गत 33/11 के.वी लोकार्पण में सांसद छत्रपाल गंगवार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने एक साथ फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर विद्युत वितरण उपकेंद्र का शुभारंभ किया। सासंद छत्रपाल गंगवार ने नवीन विधुत वितरण उपकेंद्र के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस विधुत वितरण उपकेंद्र से क्षेत्रीय जनता का लाभ होगा और बिजली की समस्यायों से निजात मिलेगी। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया कि यह विधुत वितरण उपकेंद्र के निर्माण में लगभग 12.38 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। इस अवसर पर राजेश पटेल (पार्षद) प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर (पार्षद), प्रतिनिधि हरिओम कश्यप (पार्षद) प्रतिनिधि राम बहादुर सक्सेना ,राम मूर्ति मौर्य , राम बहादुर मौर्या अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया हर्षित गुप्ता प्रदीप गुप्ता तथा विधुत विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।