जबलपुर। पंडित अजय शर्मा गूँज स्मृति अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर से देवी भजन का आयोजन रखा गया। जिसमें वरिष्ठ भजन गायक एवं ढोलक वादक हेमराज चडार ,स्वर साधिका सौम्या त्रिपाठी मिश्रा ,वैशाली दीवान जी को गूँज संस्था द्वारा कलामणि सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आकाशवाणी अधिकारी डॉ.बैजनाथ गौतम गीतकार पंडित रुद्रदत्त दुबे श्रीजानकीरमण प्राचार्य अभिजात कृष्ण त्रिपाठी जी के कर कमलों द्वारा यह सम्मान दिया गया । गूँज संस्था द्वारा नवरात्रि पर्व पर श्री जानकीरमण महाविद्यालय में भक्ति भाव से भीगी देवी जस संगीत सभा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गीतकार रुद्रदत्त दुबे जी ने इस अवसर पर कहा नवरात्रि में देवी जस गाने की परंपरा बहुत पुरानी है बुंदेली लोकगीतों में आज भी यहां चली आ रही है अध्यक्ष अभिजात कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि लोकगीतों की परंपरा हमारी संस्कृति को आगे बढ़ा रही है संगीत सभा में आकाशवाणी के कलाकारों ने देवी गीतों की मनोरम प्रस्तुति दी कलाकार रूद्रदत्त दुबे डॉ .बैजनाथ गौतम डॉक्टर प्रकाश तिवारी डॉ शिप्रा सुल्लेरे ,अर्चना गोस्वामी डॉक्टर पूनम शर्मा ,सौम्या त्रिपाठी मिश्रा, वैशाली दीवान शिवानी राजपूत दिव्यांशी तिवारी, हेमराज चडार, अंजू दुबे, गिरानी लाल , धरमू भिलोधियाआयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे ।संचालन डॉ. बैजनाथ गौतम और माधुरी मिश्रा द्वारा किया गया l