बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार टेंट व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव रुड़की निवासी 30 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र लाल सिंह गांव में श्री बालाजी टेंट हाउस के नाम से दुकान चलाते थे और गांव अकरवाबाद में एक बैंकट हाल भी संचालित करते थे। सुबह वह अपने साथ पास के गांव के दो नाबालिग आकाश (14) व अरुण (15) को लेकर मोटरसाइकिल से अकरवाबाद बैंकट हाल जा रहे थे। तभी बहेड़ी के लोधी चौराहे के पास स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संजीव व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक संजीव की पत्नी दयावती गर्भवती हैं और उसकी तीन बेटियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।