बरेली। बटलर प्लाज़ा के सामने सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को लेकर नगर निगम ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। चाउमीन, बर्गर और दाल की अस्थायी दुकानों के कारण आए दिन लगने वाले जाम की शिकायतों को देखते हुए निगम की टीम ने जेसीबी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम के आरआई सच्चिदानंद सिंह एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सी.बी. जोशी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। निगम टीम ने चौकी चौराहा से पटेल चौक तक सड़क किनारे लगी दुकानों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बटलर प्लाज़ा के सामने बड़ी संख्या में दुकानें लगने से जाम की स्थिति बन रही है, जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानों को जब्त कर नगर निगम भेज दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित जुर्माना अदा करने के बाद दुकानदार अपनी दुकानें वापस ले सकेंगे। नगर निगम ने कहा कि पूर्व में कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाया नहीं, जिसके चलते अभियान चलाना पड़ा। इस अभियान में नगर निगम की टीम और प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।