बदायूँ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बदायूँ जनपद में बृहद रक्तदान अभियान का सफल आयोजन भाजपा द्वारा जिला स्तर से लेकर सभी मंडलों तक किया गया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर भाजपा कार्यालय से उन सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, चिकित्सीय व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तथा महान रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस अभियान में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है,कि जिस व्यापक स्तर पर भाजपा के आह्वान पर रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए 412 यूनिट रक्तदान किया, उससे समाज में एक बड़ी जागरूकता आई है। यह अभियान निश्चित रूप से बदायूँ जनपद में गंभीर मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता को पूरा कर अनेक जीवनों में नई ऊर्जा और स्वस्थ जीवन का संचार करेगा। सेवा पखवाड़े के समापन पर राजीव कुमार गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, डॉक्टरों और रक्तदाताओं को पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी निरंतर समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रसर रहेगी। इस अवसर पर अनुज माहेश्वरी,शैलेन्द्र शर्मा,शिवम शंखधार,सहदेव सागर,डॉ आशीष शर्मा,उपस्थित रहे।