कोषागार के मो०अकरम हुसैन ATO और श्रीपाल मुख्य रोकड़िया का संयुक्त विदाई सम्मान समारोह हुआ

बदायूं।आज वरिष्ठ कोषागार कार्यालय में पूर्व सेवा निवृत सहायक कोषाधिकारी अकरम हुसैन तथा पूर्व सेवा निवृत्त मुख्य रोकड़िया श्रीपाल का संयुक्त रूप से विकास चौधरी वरिष्ठ कोषाधिकारी की अध्यक्षता में बिदाई समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता करते हुए विकास चौधरी ने कहा अकरम हुसैन ATO तथा मुख्य रोकड़िया श्रीपाल सहित दोनों ने अपनी सेवाकाल में बहुत बेहतरीन कार्य किए और मुझे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
आजके विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन राम बहादुर जी ATO ने किया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत के राष्ट्रीय संयोजक तथा पूर्व प्रांतीय कर्मचारी नेता कवि माधव मिश्र: ने कहा अकरम हुसैन जी पूर्व ATO ने अपनी सेवाकाल में कर्मयोगी बनकर के प्रशंसनीय कार्य किया।मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस बिदाई समारोह में इन लाइनों के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि…
“होठों पर हँसी खिली है”आंखों से बहता पानी।
मानव तेरे जीबन की,यह कैसी करुण कहानी।
कल तक बात मिलन की थी,
अब घड़ी बिदा की आई।
अलसाई सी लगती है,अंतर्मन की शहनाई।
जाओ अकरम हुसैन,मन में होगा दुख दूना।
आपबिन हो जाएगा कोषागार अब सूना।।
कार्यक्रम के समापन उपरांत अकरम हुसैन ATOऔर श्रीपाल रोकड़िया ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यालय के समस्त स्टाफ व आगंतुक अतिथियों ने सेवा निवृत्त अकरम हुसैन ATO व मुख्य रोकड़िया श्रीपाल को प्रतीक चिन्ह उपहार,शॉल उड़कर व फूलों की माला से लादकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। बिदाई समारोह में सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएसन से मीडिया इं प्रमोद कुमार शर्मा,संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन स्वरूप गुप्ता, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने विचार रखे तथा जिला पंचायत से परामर्श दाता अधिकारी जैनिथ कांत सहित रामबहादुर ATO,मोहित रस्तोगी लेखाकार,भूप सिंह लेखाकार, दिव्या तिवारी,नीतू यादव,कु अंशुल गोयल,सुरेश चंद सक्सेना,नरेंद्र,रागिनी वार्ष्णेय,मोहित कुमार,भारती राना, सक्सेना,अनुज कुमार,टीकाराम,सुनील कुमार,रूपेंद्र एवं शिशुपाल आदि उपस्थित रहे।