बदायूं। भगवान परशुराम पब्लिक इंटर कॉलेज में गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज की अध्यक्षा मीना देवी और प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दीप प्रज्वलित किया। समस्त स्टाफ ने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को याद किया। प्रबंधक श्री राधेश्याम गुप्ता ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कार्यों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को इन महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कुमारी माधवी शुक्ला, रेशमा रानी, विश्व भान सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कॉलेज में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सभी स्टाफ और छात्रों ने सहभागिता की। इस अभियान के माध्यम से छात्रों को स्वच्छता के महत्व और इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में जागरूक किया गया। अंत में छात्रों और स्टाफ को फल वितरण किए गए, जिससे सभी का उत्साह और भी बढ़ गया। इस प्रकार भगवान परशुराम पब्लिक इंटर कॉलेज ने गांधी जयंती और शास्त्री जयंती को यादगार और शिक्षाप्रद तरीके से मनाया।