बदायूं। वी किडज़ स्कूल में गांधी जयंती का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। किंडरगार्टन के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नन्हे बच्चे गांधी जी की वेशभूषा में स्कूल आए। प्रधानाचार्या सौम्या गुप्ता जी ने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिन के रूप में याद की जाती है और बापू ने सत्य, अहिंसा और समाज सेवा का मार्ग अपनाकर भारत को स्वतंत्र कराने और समाज में न्याय और समानता लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर बच्चों ने गांधी जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का वादा किया। वी किडज़ स्कूल ने गांधी जयंती के इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन और आदर्शों से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया।