बदायूँ। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बदायूँ स्थित छ: सड़का श्री गांधी आश्रम खादी भंडार पर पहुँचकर खादी वस्त्रों की खरीदारी की। इसी क्रम में जनपद में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने भी खादी की दुकानों से वस्त्र अथवा वस्तु खरीदकर स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनाओ का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि ग्रामोद्योग, रोजगार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। खादी का उपयोग करने से न केवल हम महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के स्वदेशी विचारों को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों के जीवन में भी समृद्धि लाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में भाजपा निरंतर कार्य कर रही है। स्वदेशी अपनाना राष्ट्र के आर्थिक सशक्तिकरण और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने का एक प्रभावी माध्यम है। जिलाध्यक्ष ने कहा सेवा पखवाड़ा व आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से आमजनों को खादी और स्वदेशी उत्पादों के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कि वे स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए खादी एवं स्वदेशी वस्त्रों अथवा वस्तु की खरीदारी करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अनुज माहेश्वरी, डॉ आशीष शर्मा, रचित साहू, प्रोफेसर पी.के वर्मा, एजाज खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।