शाहजहांपुर | शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। डंपर की टक्कर से बाइक सवार स्वाति गुप्ता (40) पत्नी हिमांशु गुप्ता और उनकी 10 वर्षीय बेटी आरना की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला दलेलगंज निवासी व्यापारी हिमांशु गुप्ता की पत्नी और बेटी उनके दोस्त प्रदीप के साथ मंदिर के दर्शन को जा रही थीं। मंदिर के पास डंपर की चपेट में आने से दोनों बाइक से गिर पड़ीं और डंपर के पहिये तले कुचल गईं। स्वाति का शव डंपर में फंसकर करीब 20 मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद चालक भागने लगा, लेकिन भीड़ ने पकड़कर चप्पलों से पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देखकर कोहराम मच गया। कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। तहरीर के आधार पर डंपर चालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।