बरेली। थाना भुता पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खटेली से दो अभियुक्तों को अवैध असलाह व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकल (28) व धर्मेन्द्र (40) पुत्रगण जसवीर निवासी ग्राम खटेली शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए।थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अखिल प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक अंकित तोमर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खटेली गांव के बाहर एक कोठरे पर दो व्यक्ति शराब पी रहे हैं और उनके पास अवैध तमंचे हैं। दबिश देकर दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना भुता में मुकदमा संख्या 445/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तमंचे उन्होंने अपने शौक और आत्मरक्षा के लिए रखे थे।