बदायूं।।अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आज मालवीय आवास ग्रह पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 50 वॉ आंगनबाड़ी स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोर श्री गुप्ता एव जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि इस विभाग के लिए 50 वर्ष बीत चुके हैं । लेकिन आंगनबाड़ी की समस्याएं कम नहीं हो रही है । बगैर मोबाइल के चेहरा प्रमाणीकरण एवं राशन वितरण कैसे किया जाए । बगैर रिचार्ज के मोबाइल से काम कैसे किया जाए ।इस मौके पर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया गया । जिसमें प्रमुख मांग चेहरा प्रमाणीकरण एवं टी एच आर वितरण में कठिनाई आ रही है । आसफपुर परियोजना में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कार्यकत्रियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है । अगर सीडीपीओ ने व्यवहार नहीं बदला तो उनके खिलाफ भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर 10 अक्टूबर तक सभी कार्यकत्रियों का मानदेय नहीं आता है तो 15 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।क्योंकि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और बगैर पैसे के त्यौहार फीका रह जायेगा ।परियोजना स्तर पर जितने भी प्राइवेट लोग बैठते हैं । उनको तत्काल हटाया जाए । क्योंकि उनके द्वारा अधिकारी लोग वसूली कराते हैं । पी एल आई ( प्रोत्साहन राशि ) पर वसूली बंद की जाए । इस मौके पर जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना ,खजाना देवी, शोभा वर्मा,शशि रानी सक्सेना ,प्रवेश कुमारी चौहान , नीलम सिंह, रेखा देवी, दान कुमारी ,उर्मिला कश्यप , कंचन गुप्ता , रेखा , अनवरी बेगम , सुषमा ,निशा सक्सेना, वंदना सक्सेना ,मीना देवी ,राजेश्वरी मिश्रा,अर्चना कुमारी ,ममता देवी, नीरू मिश्रा, विमलेश कुमारी, नीरू कुमारी ,श्यामा देवी, पान कुमारी,उषा देवी,सुषमा देवी, कंचन देवी, रेणुका देवी, मुन्नी देवी ,आदि लोग मौजूद रहे ।