बदायूं।। गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी’ और ‘लाल बहादुर शास्त्री’ जी की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत गौरव रस्तोगी सचिव, प्रबंध समिति के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया गया। ततपश्चात सचिव महोदय, प्राचार्या सरला देवी चक्रवर्ती एवं महाविद्यालय परिवार व छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर सरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों विराट व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने पूरी दुनिया को सादगी से जीवन जीने का संदेश दिया। उनके उच्च विचार सत्य के प्रयोग एवं यथार्थ के धरातल पर पूरी मानवता को जीवन जीने का संदेश देते हैं। महाविद्यालय के सचिव श्री गौरव रस्तोगी जी ने कहा कि हम गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को अपनाकर अपना जीवन सार्थक बना सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ शिल्पी तोमर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक गण एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी गण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरला ने नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु शपथ दिलाई और इस अवसर पर उपस्थित सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।