जिला शाँहजापुर के थाना मिर्जापुर के गांव कुनिया शाह नजीरपुर गाँव निवासी 52 गिरीश बाबू गुप्ता कल दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाइक और गाय को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा दीवार से जा टकराया, जहाँ बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गये, बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज बदायूं में इलाज के दौरान मौत हो गई, थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है, गिरीश बाबू की मौत से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसी काम से जलालाबाद आये हुये थे और रिक्शा पर बैठकर कहीं जा रहे थे तभी गाय और वाइक को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा दीवार से जा टकराया इससे बुजुर्ग के सीने में गहरी गुम चोट आ गई, जलालाबद की ओर से कुछ लोग बुजुर्ग के गाँव के लोग निकल रहे थे घटना की जानकारी उन्होंने परिजनों को दी, जब तक पुलिस गिरीश बाबू को नगरीया सरकारी अस्पताल लेकर जा चुकी थी, तब तक परिजन भी नगरीय अस्पताल पहुंच गये, वहाँ के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, परिजन घायल को मिर्जापुर प्राइवेट अस्पताल लेकर गये वहाँ डॉक्टरों ने मना कर दिया फिर घायल बुजुर्ग को परिजन बदायूं के मेडिकल कॉलेज लेकर आये जहां घायल बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज में आज दस बजे करीब इलाज के दौरान मौत हो गई, बुजुर्ग के दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की जिसमें अभी किसी की भी शादी नहीं हुई है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जलालाबाद किसी कार्य से आये हुये थे वहीँ बुजुर्ग की मौत से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है, थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है,