बदायूं। कस्बा कादर चौक निवासी राजेश्वर 54 14अगस्त की शाम को साढ़े छह बजे करीब,बुजुर्ग मोटर साईकिल से गंग पुर से आ रहा था तभी ब्लाक के पास अचानक बुजुर्ग के सिर के ऊपर नीम की पुरानी टहनी गिर गई, जिससे राजेश्वर बुरी तरह से घायल हो गया, परिजन घायल कादर चौक के सरकारी अस्पताल लेकर आये वहाँ डॉक्टरों ने मना कर दिया तो परिजन बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर आये वहाँ भी मना कर दिया वहाँ से परिजन बरेली ले गये बरेली के निजी अस्पताल में रामेश्वर एक दिन इलाज चला, उसके बरेली के ही एक निजी अस्पताल में तीन दिन इलाज चला, हालत में सुधार न होने पर परिजनों से बरेली डॉक्टरों ने मना कर दिया, बुजुर्ग को परिजन घर ले आये,दिल्ली ले जाने को परिजन रुपयों की व्यवस्था कर रहे थे, रुपयों की व्यवस्था न हो सकी तो पैसों के अभाव में आज सुबह 6 बजे करीब घर पर बुजुर्ग बुजुर्ग की मौत हो गई, बुजुर्ग खेती किया करते थे, बुजुर्ग पर तीन लड़के और पांच लड़की थीं जिसमें दो लड़कों की शादी हो चुकी है और एक लड़की की पंद्रह दिन पहले बीमारी से मौत हो गई, तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है, बुजुर्ग की मौत से परिवार में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है,