उझानी। उझानी का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन के लिए प्रातः 10:00 बजे छोटे लाल जाटव फूल सिंह जाटव मोतीराम कश्यप सुखराम जाटव और नेपाल सिंह सोलंकी लगातार आज सातवें दिन पुनः बैठे । सांय 5:00 बजे इन अनशनकारियों का क्रमिक अनशन जूस पिलाकर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व आईसीसी के सदस्य मुन्नालाल सागर, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली ने जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। क्रमिक अनशन के बाद हमेशा की तरह राष्ट्रगान का गायन हुआ। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा आज बहुत तेज आंधी आई और बहुत तेज बारिश भी आई और धरना स्थल पर पूरा पानी भर गया और यहां पर जो टेंट लगा कर बैठे थे वह भी सब उखड़ गया लेकिन धरना स्थल पर बैठे लोग और अनशनकारी नहीं उखड़े गांव के लोगों ने कहा कि हम लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी भी तेज आंधी बरसात आए हम यहां से हटेंगे नहीं जब तक कि हमारा गांव में आने वाला दूषित पानी के नाले का डायवरजन नहीं किया जाएगा, हम सत्याग्रह करते हुए धरना स्थल पर बैठे रहेंगेऔर आगे कड़ा आंदोलन भी करने को बाध्य होंगे। धरना स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना सागर शहर उपाध्यक्ष रफत अली ने कहा की निश्चित रूप से इतनी बारिश और आंधी में लोग भीगना नहीं चाहते परंतु इनके दिल में जो भावना बैठी है उसके कारण यह लोग यह आंधी तूफान में भी धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे रहे यह बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं और निश्चित रूप से इनका सत्याग्रह सफल होगा और इनका हक इनको मिलकर रहेगा। धरना स्थल पर तेजेंद्रपाल कश्यप कमल प्रताप सिंह, निर्दोष कुमार रूपचंद ,देवेंद्र सिंह, नेपाल ,राजाराम रानी चौहान, सुखराम, वेदपाल छोटेलाल, योगेश, राघवेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह ,लाल सिंह ,गुड्डू सुरेश पाल कमलजीत, सत्येंद्र, अभिषेक, जयवीर चंद्रपाल ,संगीता देवी ,संजय लाल मुंशी, आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।