बरेली। खंडेलवाल कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया, जिसमें राहगीरों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना था कि सुरक्षित यात्रा सभी की जिम्मेदारी है और यातायात नियमों का पालन करना एक सतर्क नागरिक का कर्तव्य है। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने आम जनता को सड़क पर सुरक्षित चलने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने जैसी महत्वपूर्ण बातें समझाईं। राहगीरों ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक ,डॉ. अमरेश कुमार, और प्राचार्य डॉ.आर.के. सिंह ने इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। ऐसे अभियान न केवल आम नागरिकों को जागरूक करते हैं, बल्कि स्वयंसेवकों में भी सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करते हैं। इस अभियान में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. शिव स्वरूप, डॉ. कल्पना कटियार, एनएसएस अधिकारी डॉ सविता सक्सेना ,ले रचना, और नृपेन्द्र प्रताप सिंह ने विशेष योगदान दिया। उनके सहयोग से स्वयंसेवकों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।