बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी 30 वर्षीय अमन गुप्ता पुत्र भूमन प्रकाश मोटरसाइकिल से मनोना धाम अपनी दुकान पर जा रहा था सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिसमें अमन गुप्ता की मौत हो गई । परिजनों ने बताया अमन गुप्ता की मनोना धाम में प्रसाद की दुकान है गुरुवार की शाम को मोटरसाइकिल से मीरगंज के गांव रतनपुरी अपने घर से मोटरसाइकिल से जा रहा था रास्ता में थाना आंवला क्षेत्र के रामनगर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें अमन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को आंवला के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया अमन गुप्ता को बरेली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया अमन गुप्ता तीन भाई पांच बहने हैं मां मुन्नी देवी सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम को भेजा।