बरेली। मीरगंज क्षेत्र में आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चुरई दलपतपुर पर नवागत बीईओ शीशपाल सिंह के चार्ज संभालते ही यूटा जिला उपाध्यक्ष रमेश मौर्य अरविंद गंगवार के नेतृत्व में कई शिक्षक संगठनो ने एक साथ बीईओ का धमाकेदार स्वागत किया। बीईओ सिंह ने सभी विभागीय कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि मेरी तरफ से किसी शिक्षक को कोई समस्या नहीं होगी। इस मौके पर राघवेन्द्र गंगवार, यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मौर्य, मंत्री सत्य वीर, प्रा.शि.संघ के अध्यक्ष सर्वेश गंगवार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, अटेवा के अध्यक्ष मुकेश गंगवार, मंत्री संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार, तेजपाल गंगवार, टीएससीटी जिला सहसंयोजक भारतवीर, वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल गंगवार, आनंद प्रकाश, सचिन कुमार, घनश्याम मौर्य, कैलाश चंद, सुमित कुमार, दिनेश मौर्य, जय सिंह, जावेद अहमद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।