उसावाँ। कस्बे में नाबालिग लड़की का फोटो एडिट कर तीन लाख रुपये की मांग , रुपये न देने व धर्म परिवर्तन के लिए मना करने पर इंटरनेट पर फोटो वारयल कर दिये , इस सम्बन्ध में नाबालिग लड़की के पिता ने दूसरे समुदाय के पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । कस्बे में नाबालिग लड़की का फोटो किसी एप्लिकेशन द्वारा एडिट कर अशलील बनाकर नाबालिग से तीन लाख रुपये की मांग की साथ ही धर्म परिवर्तन भी कराने का प्रयास किया , नाबालिग द्वारा धर्मांतरण के लिए मना करने पर फराज अली , अकील , नन्हे , जमील व फकरुद्दीन ने 20 मार्च को फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दी , इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने दूसरे समुदाय के फराज अली , अकील , नन्हे , जमील व फकरुद्दीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है , जिसमें उनकी नाबालिग लड़की का फोटो किसी एप्लिकेशन द्वारा एडिट कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया , फोटो एडिट कर तीन लाख रुपये की मांग की , इससे पहले ही नाबालिग की एडिट फ़ोटो दिखाकर समय समय पर उक्त पांचों लोग रुपये ऐंठते रहे हैं , लाखों रुपये ऐंठ लिए , सभी पांचों आरोपियों ने सामुहिक रुपसे नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया , नाबालिग के पिता का आरोप है कि उक्त सभी लोग मिलकर धर्मांतरण गिरोह चला रहे हैं जो नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैक मेल कर रुपये ऐंठते हैं ।