बरेली। रमज़ान के आखिरी जुमा जुमा-तुल-विदा की नमाज़ शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में नमाज़ को लेकर उत्साह रहा। बड़ो के साथ बच्चों और बुजुर्गों ने भी रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत में अपना दिन गुजारा। जुमअत उल विदा की मुख्य नमाज़ किला की जामा मस्जिद में हज़ारों नमाज़ियों ने नमाज़ अदा की। जामा मस्जिद कमेटी के सचिव वा आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफीस खान ने बताया कि यहाँ जगह कम पड़ने जामा मस्जिद की पहली व दूसरी मंज़िल पर नमाज़ की व्यवस्था की गई। यहाँ दोपहर डेढ़ बजे (1.30) शहर इमाम मुफ़्ती ख़ुर्शीद आलम ने पहले ख़ुत्बा पढ़ा इसके बाद नमाज़ अदा कराई। अपने खिताब में रमज़ान की फजीलत व कुरान की अजमत और जकात व फितरा के बारे में बताया। आखिर में मुल्क व मिल्लत की खुशहाली की दुआ की। जामा मस्जिद कमेटी के फरहान रज़ा खान जामा मस्जिद मै ईद उल फितर की नमाज 9:30 बजे अदा की जाएगी। मोहम्मद अजमेरी हाजी बब्बू हाजी इसरार, शोएब मियां, इसरार अहमद ज़ाहिद रज़ा सय्यद अख़लाक़ अली, सैयद नाहिद अली ,इमरान खान, नोमान रज़ा खान, मो शफी आदि ने व्यवस्था संभाली।