बीआरबी मॉडल स्कूल में कक्षा नर्सरी से 8 तक के विद्यार्थियों को परीक्षा फल वितरण किया

बदायूं । बीआरबी मॉडल स्कूल के तत्वाधान में आज कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल सत्र 2024 25 का वितरण किया गया। परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। कक्षा एक से अर्नव सिंह,मौहम्मद इहान,नमामी शर्मा और उमैरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आनया मथुरिया,मोहम्मद अज़ैन,नैतिक साहू और वैष्णवी साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया आनया मेहंदीरत्ता,शिवाए गुप्ता,गुनगुन और अलवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा दो से अनाया गुप्ता,केशव पटेल,मोहम्मद तौसीफ़ रिज़वी और आराध्या गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मोहम्मद रूशान,मीत गुप्ता,ज़ोया फ़ातिमा और नैना सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया शैव्या,नित्या आहूजा,वान्या वर्मा और हम्माद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा तीन से आरना वैश्य,गौरव यादव,अथर्व वैश्य श्रेयांश सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनवी गुप्ता,अथर्व गुप्ता,दक्ष बघेल और उमंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया नक्क्षिता,अदविक गुप्ता,अर्नव रस्तौगी और मानवी सक्सैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा एक से सूर्यान्श कक्षा दो से रूशान और यू.के.जी. से शौर्य ने सर्वाधिक उपस्थिती का पुरस्कार प्राप्त किया कक्षा चार से वंश कपूर, मोहम्मद अरहान तथा अथर्व सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा चार के ही तिब्यान कमर, पृथ्वी सिंह व आरुष शंखधर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 5 के सोमेश्वरी सिंह ,अंशु साहू और कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 5 के ही नमन, चित्रांश, मोहम्मद आवान तथा अलीशा राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में कक्षा 6 के छात्रा क्रमशः वैष्णवी चौहान, आयजा फातिमा तथा आराध्या गुप्ता तथा कक्षा 7 के आयुष सक्सेना, रुद्राक्षी सिंह तथा शुभि साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा 6 के ही मोहम्मद फरहान ,सिया सागर तथा सुभाग्य पटेल तथा कक्षा 7 के अमित प्रताप, निधि वर्मा तथा सिमरा हाशमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के आराध्य गुप्ता, प्राप्ति साहू तथा अनुष्का गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा 8 के अयान शर्मा, अभिमन्यु पटेल ,अथर्व सक्सेना ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया इसके साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा चार से सिद्धि वैश्य, रियांश गुप्ता, सक्षम गुप्ता कक्षा 5 से कौशल साहू ,पूर्वी, वैष्णवी व कक्षा 6 व 7 की छात्र-छात्रा की क्रमशः आराध्या ,न्यासा ,अल्बीना तथा अर्पित ,रिद्दिका ,अदीबा बी और कक्षा 8 के अंकित कुमार, आर्यन पटेल, ईशल फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुभाष बत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साह बढ़ाया प्रधानाचार्य बृजेश भट्ट व विजया शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।