बरेली। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या चमन जहां के नेतृत्व में कक्षा छह से ग्यारहवीं तक की कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालीं छात्राओं का परीक्षाफ़ल वितरण किया गया। प्रधानाचार्या चमन जहां द्वारा छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड व पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान ज़िकरा अंसारी, उम्मुल ख़ैर फ़ातिमा, ख़ुशी, तैबा, सानिया, आशी, रिफ़त फ़ातिमा, सिदरा, हिफ़ज़ा, उरुज फ़ातिमा, इक़रा, तौसीफ़ जहां, दानिया खान, हिबा, करीमा खान, ज़ोहा आज़म, अलीना नूर, अलशिफ़ा, फ़ौज़िया मंसूरी, सुमय्या आदि छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर जूनियर वर्ग में ज़िक़रा अंसारी तथा सीनियर वर्ग में दानिया खान को टॉपर का ख़िताब मिला। रिपोर्ट कार्ड व पुरस्कार पाकर छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से ख़िल उठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या चमन जहां ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें प्रेषित कीं। इस दौरान समस्त शिक्षिकाएं, छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे।