बरेली : जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खतोला गनपत राय में एक 35 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। महिला का कहना है कि उसके पड़ोसी नसीम ने पहले उसके बच्चों के साथ मारपीट की, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। महिला के अनुसार, जब वह अपने बच्चों को लेकर घर लौटी तो नसीम अपने भाइयों वसीम, फहीम, नईम और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की और उसकी ननद के कपड़े फाड़ दिए। महिला ने बताया कि हमले में उसके सिर पर बंके से वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं।शिकायत के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।