उझानी :- नगर में साप्ताहिक बंदी का खुलेआम उल्लंघन कर व्यापारी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर बैठ जाते हैं। जबकि जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बुधवार नगर उझानी में साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित किया गया है। उसके बावजूद भी साप्ताहिक बंदी वाले दिन बाजार स्टेशन रोड, बदायूँ रोड़, शॉपिंग सेन्टर, कछला रोड़, बिल्सी रोड़ आदि जगहों का मार्केट साप्ताहिक बंदी वाले दिन खुला नजर आता है। जबकि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अंतर्गत उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है।उसके बावजूद भी व्यापारियों में साप्ताहिक बंदी को लेकर कोई भय देखने को नहीं मिलता जिसको लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को साप्ताहिक बंदी का दिन चुनौती साबित हो रहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई ना होने से उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के हौसले बुलंद नजर आते हैं। अब देखना है। साप्ताहिक बंदी बुधवार वाले दिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं इस बारे में जानकारी प्राप्त करने पर श्रम विभाग के कमिश्नर अजीत कुमार कनोजिया ने बताया कि नगर में सप्ताहिक बन्दी का पालन नहीं हो रहा है यह उनके संज्ञान में है जल्द ही औचक निरीक्षण कराकर इसका उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी !