बरेली। टी.एस.सी.टी टीचर्स सेल्फ केअर टीम आज एक ऐसा नाम है जो शिक्षा विभाग में एक ब्रांड बन चुकी टीम है। यह टीम दिवंगत वैधानिक सदस्य को 50 लाख से ज्यादा का आर्थिक सहयोग तो करती ही है साथ ही साथ सड़क दुर्घटना में इलाज हेतु भी नियमानुसार 20 हज़ार से पचास हज़ार तक का आर्थिक सहयोग करती है। इस टीम के बरेली के जिला अध्यक्ष अनुज वीर गंगवार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में नियमानुसार मीरगंज ब्लॉक के शिक्षक साथी प्रदीप कुमार को 40 हज़ार रुपये की एवं भुता ब्लॉक के शिक्षक साथी उमेश कुमार सिंह को 20 हज़ार रुपये की धनराशि टीम द्वारा इलाज हेतु उपलब्ध कराई गई। बताते चलें कि इस टीम ने पिछले 4 वर्ष में अब तक अपने 250 से ज्यादा दिवंगत साथियों के परिवार को 100 करोड़ से ज्यादा का आर्थिक सहयोग किया है।