विश्व क्षय रोग दिवस पर बताएं क्षय रोग से बचने के उपाय

बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने आज बरेली स्थित गंगापुर नाग पंचमी के मैदान में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया और क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना नें क्षय रोग होने के मुख्य कारण धूम्रपान धुएं द्वारा किए जाने वाला नशा जैसे स्मैक, सुल्फा, गाझा, एवं धूल का मुख में जाना, जैसे सांस को अवरुद्ध करने वाले पदार्थ एवं गैसों से होता है इस रोग में मनुष्य को सांस लेने में परेशानी होती है फेफड़ों में संक्रामक उत्पन्न होकर बलगम बनने लगती है जो छाती को जकड़ लेती है इसमें एक ऐसे बैक्टीरिया पैदा होते हैं जो शरीर के अंदर ही अंदर हड्डियों को खाना व गलाना शुरू कर देते हैं ऐसे में क्षय रोगी का वजन घटना शुरू हो जाता है और उसके शरीर के संक्रमण दूसरे मनुष्य को भी रोजी बनाने में सक्षम होते हैं यह रोग एक भयंकर बीमारी थी पहले इसका कोई उपचार नहीं था अब हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इसके इलाज कों औषधीय खोजी जिसका समय पीरियड नो माह इस रोग मुक्ति के लिए वैज्ञानिकों ने और खोज की जिसमें तीन माह के ड्रॉप्स बनाए गए जिसे भारत सरकार ने देश के प्रत्येक राज्य में राज्य स्वास्थ्य चिकित्सालय द्वारा क्षय रोग से मुक्त भारत बनाने के लिए नि:शुल्क चिकित्सा अभियान चला कर भारत में क्षय रोग से काबू पाया लाइलाज रोग पर इलाज करके सफलता पाई है राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने बताया ध्रुपान के अलावा दिमागी पीड़ा उत्पन्न होने एवं किसी विषय को लेकर रात दिन सोचा भी क्षय रोग का कारण रहा है अगर किसी को लंबे समय तक खांसी आती, सांस लेने में दिक्कत होती है, पीला पीला वदबूदार बलगम आता है तो टीवी के लक्षण होते हैं इसके बैक्टीरिया फेफड़ों को खाना शुरू कर देते हैं ऐसे मरीजों को तुरंत जिला अस्पताल टीवी विभाग में जाकर जांच कर कर तत्काल उपचार करना चाहिए इसके लिए सरकार नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ रोगी के पोषण के लिए नगद धनराशि भी देकर मरीज की मदद करती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक “क्षय रोग मुक्त भारत” की संकल्पना वह साकार करने में अपनी पूरी भागीदारी देते हु मैं विश्व क्षय रोग दिवस पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की ओर से सभी भारत वासियों को उत्तम स्वास्थ्य और निरोगी जीवन की कामना करता हूं विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, अजय मिश्रा, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, सौरभ , भारतेंदु सिंह, भीकम सिंह, रामकिशोर, पूजा पाल, प्रिंस सक्सेना, चंद्र प्रकाश, अखिलेश सिंह, बबली गुप्ता,जे. आर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।