बरेली। श्री शिव पार्वती आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट रजि द्वारा शिव पार्वती मंदिर इज्ज़त नगर बरेली में आयोजित स्कन्दपुराण कथा व्यास श्री धाम वृन्दावन से पधारे पूज्य उमेश चंद्र शास्त्री जी ने सप्तम दिवस की कथा में बताया की सबसे बड़े भगवान हैं हमारे माता पिता जिसने मां बाप की पूजा नही की वो व्यक्ति जीवन में प्रगति नही सकता भगवान गणपति की प्रथम पूजा इसीलिए होती हैं कि उन्होंने मां बाप की पूजा की मां बाप को ही भगवान माना तो जो भी जगत में प्रथम पूज्य बनना चाहते हो वो मां बाप की पूजा अवश्य करें सबसे बड़ी कथा सबसे बड़ा दान सबसे बड़ी पूजा मां बाप की पूजा बताई इस प्रकार गणपति जन्म महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। कथा में मुख्य रूप से संस्थापक इन्द्रभान सक्सेना, अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, डॉक्टर मृदुल चोहान अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, सचिव जितेन्द्र गुप्ता, ज्योति सक्सेना, संरक्षक निर्मला चौहान, संरक्षक सरलता सक्सेना, अनिल शर्मा , कथा वाचक,पी.के.खडेलवालतथा श्री शिव पार्वती आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट रजि के सभी सदस्य, उपस्थित रहे।