बदायूं। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के साथ रिजर्व पुलिस लाइन्स का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा में चयनीत आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन में आर.टी.सी क्लास रूम का नवनिर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा के कर कमलों द्वारा पूर्ण हुआ। एडीजी ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया। बदायूँ में प्रशिक्षण के लिये आने वाले रिक्रूट आरक्षियों की बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओँ के लिये सम्बन्धित अधिकारियों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपध्याय, क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह, आर0आई0 इन्द्रजीत सिंह व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।