उझानी :- आज सुबह 10 बजे करीब सवारियों से भरा टैम्पो उझानी आ रहा था। टैम्पो थाना सहसवान क्षेत्र के शहबाजपुर मौहल्ले का रहने वाला 25 वर्षीय इकरार चला रहा था । टैम्पो जैसे ही थाना मुजरिया क्षेत्र के वसावनपुर गांव के समीप पहुंचा तभी टेम्पो के आगे अचानक बाइक सवार आ गया । बाइक सवार को बचाते समय टैम्पो अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोहीजिदपुर निवासी 26 वर्षीय सलमान की मौके पर मौत हो गई और टैम्पो में सवार थाना बिल्सी क्षेत्र के बीवीगंज गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कल्लू , थाना उझानी के मौहल्ला श्री नारायणगंज की रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी शर्मा व थाना सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर में रहने वाला टैम्पो चालक इकरार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । जहां चिकित्सकों ने कल्लू, शिवानी शर्मा व इकरार की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया ।