बदायूं । एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है । कल मंदिर में शादी के बाद दुल्हन नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई । वही उसके साथ आई एक अन्य महिला भी फरार होते समय पकड़ लिया। अब इस घटना की थाना पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग पीड़ित कर रहा है । जनपद में कई महिलाओ के गैंग सक्रिय है। जो की शादी करने का झांसा देते हैं और रात में सोना चांदी नगदी लेकर फरार हो जाते हैं आपको बता दे चले कि यह पूरा मामला उसावा थाना क्षेत्र से आया है दअरसल इस थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर के रहने वाले रमन पाल ने पुलिस को तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि करीब 6 महीने पहले एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया । फोन पर बात करने वाली एक महिला थी। धीरे-धीरे महिला फोन पर बातें करना शुरू कर दी और शादी तक बात पहुंच गई कल 17 जनवरी को महिला अचानक आ गई और शादी करने की बात कहने लगी वही उसके साथ एक आई अन्य महिला ने जनपद शाहजहांपुर के पटना मंदिर में शादी संपन्न हुई शादी करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए साथ में आई महिला ने ले लिए । शादी संपन्न होने के बाद महिला और दुल्हन को रमन पाल अपने घर ले आया और कल रात दुल्हन सोने चांदी और नगदी लेकर फरार हो गई। वही तड़के साथ में आई महिला भी फरार हो रही थी तभी इस दौरान रमन पाल के घर वालों ने शादी करने वाली महिला को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह महिला पहले अपनी बेटी बता रही थी और अब अपनी बहन की बेटी बता रही है फिलहाल रमन पाल ने इस पूरी घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी है और थाना पुलिस को इस पूरे प्रकरण की तहरीर भी दे दी है अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच करने में जुटी हुई है कि शादी करने वाली महिला और दुल्हन कहां की थी और उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया ।