बरेली। सौंदर्य करण हेतु जिसमें नगर निगम जलकल विभाग से अवर अभियंता ईश्वर चंद , सहायक अभियंता अजीत सिंह द्वारा जगतपुर पानी टंकी का सौंदर्य करण कार्य आरंभ हुआ जिसमें क्षेत्रवासियों ने मिठाई एक दूसरे खिलाई एवं हार फूल से पार्षद प्रतिनिधि चंद्रपाल राठौर का स्वागत किया और कार्य आरंभ देखकर बहुत खुश हुए इसमें वार्ड 43 , वार्ड 40, वार्ड 71 और वार्ड 75 मैं मैं जगतपुर पानी टंकी का पानी घर-घर पहुंचता है क्षेत्रवासियों में कुंवर सेन राठौर, चरण सिंह सोनकर, छोटेलाल शर्मा, महेश सोनकर, श्रीनिवास राठौर, रवि राठौर, गुड्डू राठौर, मोनू सिंह, कौशल वर्मा, मड़ाई लाल राठौर, लोटन सिंह यादव अन्य लोग मौजूद रहे।