बरेली। भारतीय संस्कृति मूलतः साँझा संस्कृति है जो विविधताओं को अपने में समाहित कर लेती है,बरेली गंगा जमनी तहज़ीब से जानी व पहचानी जाती है इसी संस्कृति और पहचान को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा टीम ने सभी समुदाय के लोगो के साथ नॉवल्टी चौराहे पर दीया वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया, लोगों ने इस दीपावली पर नौ दीये को बांटकर नफरतों के अंधेरे को मिटाने की पहल की है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि नावेल्टी चौराहे पर सौहार्द के ,9 दीपकों को बांट अमनचैन सौहार्द आपसी भाईचारे का पैगाम दिया,उन्होंने बताया कि हमारा शहर गंगा जमुनी तहजीब हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच प्रेमपूर्ण रिश्तों का प्रतीक है,दीपावली प्रेम और खुशियों का त्यौहार है,खुशियों एक साथ मिलकर मनाने की खुशियां दोगुनी बढ़ जाती हैं, पूरे देश में भाईचारा कायम हो हम यह संदेश सम्पूर्ण देशवासियों को देना चाहते है।प्रोग्राम में उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना,नईम खान,हजरत पाशा मियाँ निज़ामी,मोहम्मद कसिम रज़वी,मनोज भारती,मोहम्मद शादाब रज़वी,आर.वी सिंह प्रजापति,डॉ सीताराम राजपूत,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,जीशान इदरीसी,फ़िरोज़ मेहंदी,हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी,सय्यद निशाद अली शब्लू,सफदर आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।