बरेली। फरीदपुर निवासी शैलेन्द्र का कहना है कुछ दिन पहले एक दबंग व्यक्ति के द्वारा उस पर देसी तमंचे से हमला किया गया था जिस हमले मे पीड़ित बाल बाल बच गया जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट मे थाने मे लिखाई थी पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नही की जिसके बाद से अब दबंग व्यक्ति देसी तमंचा लेकर पीड़ित को जान से मारने की नियत से गाँव मे घूम रहा है दबंग व्यक्ति लगातार पीड़ित को धमकियां दे रहा है और मुक़दमे को निपटाने की बात कर रहा है दबंग का कहना है कि अगर समझौता नही किया तो तुझे जान से मार दूंगा पीड़ित इस हादसे के बाद से काफी डरा हुआ है पीड़ित का कहना है इन दबंगो की वजह से वो ना घर से कही बहार जा पा रहा है ना ही मेहनत मजदूरी कर अपना घर चला पा रहा है और पीड़ित इन दबंगो से काफी डरा हुआ है पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की है की इन दबंगो पर सख्त क़ानूनी कार्यवाही कर इन्हे जेल भेजा जाए।