बदायूँ। लोकसभा चुनावी वर्ष को लेकर विश्व हिंदू परिषद बदायूं द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संयुक्त टीम ने आर्य समाज चौक पर लोगों से 7 मई को मतदान जरूर करने के लिए अपील की अभियान के तहत सभी ने राहगीरों ,दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों से मंगलवार 7 मई को प्रत्येक मतदाता को मतदान करने की अपील की । इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी अभियान में अपना मतदान करने का समर्थन दिया । इस मौके पर नीरज रस्तोगी, उज्जवल गुप्ता, महेंद्र पाल सिंह ,राजेश सपरा,प्रमोद शर्मा, माणी सिंह भदोरिया, नीरज शर्मा, राजेश बाबू, अरविंद गुप्ता, डीएन शर्मा ,राजीव जौहरी, उमा सिंह गौड़ ,आयुष अग्रवाल, शिवम जौहरी, आरके उपाध्याय, राजेश सपरा, शुभम रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, राजीव रस्तोगी ,मयूर गुप्ता ।