एस एस लॉ कॉलेज में हुआ नवनिर्वाचित सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह
शाहजहांपुर। 27 अप्रैल 2024 को स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में नवनिर्वाचित सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। परमपूज्य स्वामी चिन्मयानंद महाराज जी, अधिष्ठाता मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सानिध्य में कार्यक्रम के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) अध्यक्ष, पुरातन छात्र परिषद एवं वर्तमान विधायक कटरा विधानसभा, मुख्य अतिथि नारायण दत्त त्रिपाठी अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन शाहजहांपुर, विशिष्ट अतिथि मनेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता शाहजहांपुर, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार शर्मा महासचिव सेंट्रल बार एसोसिएशन शाहजहांपुर, उपाध्यक्ष पुरातन छात्र परिषद अधिवक्ता ओम सिंह, सचिव पुरातन छात्र परिषद फिरोज हसन खान, सचिव प्रबंध समिति डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा, एस.एस. पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर. के. आजाद एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा मंचस्थ रहे। अपने आशीर्वचन में स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि विधि के विद्यार्थियों के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है यहां तक कि वे सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं। आजादी के आंदोलन में अधिवक्ताओं ने देश की समस्याओं को महसूस किया और लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने का कार्य किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे महाविद्यालय में विधि की शिक्षा के लिए सर्वाधिक सीटें स्वीकृत है और विधि के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अवसर महाविद्यालय में उपलब्ध है। यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हमारे महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में देखने की प्रेरणा प्रदान की और आज स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय,
विश्वविद्यालय बनने के पथ पर अग्रसर है, यदि हमारा संस्थान विश्वविद्यालय बनता है तो हम विश्व के नक्शे पर एक अलग पहचान अंकित करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस संस्था से जो भी विद्यार्थी निकलते हैं वह न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस, वैज्ञानिक इत्यादि विभिन्न महत्वपूर्ण सेवाओं में जाकर नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष वर्तमान विधायक वीर विक्रम सिंह ने बताया कि अधिवक्ता को अपने व्यवसाय में कामयाबी हासिल करने के लिए निरंतर अध्ययन करना पड़ता है तथा समाज को न्याय प्राप्त हो सके इस हेतु वह प्रयासरत होता है। आज सामाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वो अपना बखूबी योगदान दें रहे हैं।
महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा ने सेंट्रल बार एसोसिएशन शाहजहांपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय एक मिशन पर कार्य कर रहा है जो जनपद के विकास के लिए कृत संकल्पित है। मुख्य अतिथि नारायण दत्त त्रिपाठी ने महाविद्यालय प्रशासन को
आश्वासन दिया कि महाविद्यालय के विकास में बार एसोसिएशन अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा तथा साथ ही छात्रों के लिए बार एसोसिएशन से जो भी मदद हो सकेगी वह प्रदान की जाएगी। विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करती है और नैतिकता के साथ कार्य करने के लिए सिखाती है। अधिवक्ता न्याय के मंदिर के पुजारी हैं जिन पर उनका मुवक्किल विश्वास करता है इस विश्वास को कायम रखने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को गहराई से अध्ययन करने का सुझाव दिया। पुरातन छात्र परिषद के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम सिंह ने स्वागत भाषण दिया। पुरातन छात्र परिषद के सचिव अधिवक्ता फिरोज हसन खान ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पुरातन छात्र परिषद का मकसद कॉलेज से पढ़ चुके छात्रों को कॉलेज से जोड़े रखना है। ऐसा करने से कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को पुराने छात्रों से प्रेरणा मिलती है। पुराने छात्रों का कॉलेज या स्कूल से भावनात्मक लगाव रहता है। ऐसे में जब वे कॉलेज या स्कूल में आते हैं, तो वे भावना से जुड़ते हैं और अच्छे सुझाव देते हैं और कॉलेज के लिए आर्थिक मदद जुटाते हैं। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) के वरिष्ठ सदस्य मुनीश सिंह परिहार भी उपस्थित रहे। एस.एस.पी.जी. कॉलेज के वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल और महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. दीप्ति गंगवार ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया। नारायण दत्त त्रिपाठी अध्यक्ष, राजीव कुमार शर्मा महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश चंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष, अजय त्रिपाठी एवं कृपा शंकर बाजपेई, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अंकित कनौजिया, संयुक्त सचिव, विनय कुमार शर्मा, राहुल कुमार सक्सेना, आदर्श मिश्रा, कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार शर्मा, सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ, बृजेश कुमार सिंह, मो. तस्लीम अंसारी, रामानंद श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार पांडे, सुनील शुक्ला, विकास कुमार सिंह, सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ, शीतल शर्मा, आशुतोष कुमार पांडे, शिवम मिश्रा, याहिया, कालीचरण गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव एवं पदेन सदस्य, बृजेश कुमार वैश्य (पूर्व अध्यक्ष) एवं सुधीर कुमार पांडे (पूर्व महासचिव) को स्वामी ने प्रभु श्री राम की प्रतिमा एवं पटका प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अनिल कुमार शाह, डॉ. पवन कुमार गुप्ता, डॉ. प्रेम सागर, डॉ. अमित कुमार यादव, अशोक कुमार, रंजना खंडेलवाल, डॉ. अमरेंद्र सिंह, अजीत कुमार, विजय सिंह, मृदुल शुक्ला, अरविंद कुमार, सचिन कुमार, अभिलाष पांडे, सुश्री अपर्णा चौहान डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, आदि सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में 523 पुरातन छात्र उपस्थित रहे।