नगर न्यूरिया में पांच रोजा उर्से मखदूमी का कुल शरीफ के साथ हुआ संपन्न

न्यूरिया । हजरत मखदूम अली शाह मियां की दरगाह पर 106 वां सालाना पांच रोजा उर्स शान ओ शौकत से कुल शरीफ के बाद हुआ संपन्न उर्स संपन्न होने से पहले देर रात तक चला कव्वालियों का प्रोग्राम जिसमें मशहूर गायक रईस अनीस साबरी कव्वाल का अपना सबसे ज्यादा पसंदीदा कलाम शीशा टूटे गुल मच जाये के साथ बांधा समां वह बच्चा कव्वाल के नाम से पैर जमाने वाले बिजनौर के अनीस साबरी देश विदेश में अपनी विधा का लोहा मनवा रहे हैं जिंदगी एक किराए का घर है से उन्होंने शोहरत हासिल की और आज देश-विदेश में बड़े आयोजन में परफॉर्म करते हैं सूफियाना कलाम और कव्वाली विधा में बच्चा कव्वाल के नाम से पैर जमाने वाले अनीस साबरी उन युवा कव्वालों में शामिल हैं उन्होंने देश-विदेश में श्रोताओं का दिल जीत है बिजनौर के जलालाबाद निवासी मशहूर कव्वाल रईस साबरी के बेटे को अनीस को कव्वाली विधा विरासत में मिली कैसर समस्तीपुरी के कलाम नसीहत अपने मां-बाप का तू दिल न दुखा को मात्र 10 वर्ष की उम्र में आवाज देकर अनीस साबरी ने धमाल मचाया 3000 मिलियन ज्यादा लोगों ने अनीस साबरी के इस कलम को सुना यहीं से उन्हें बच्चा कव्वाल का उप नाम मिला नसीहत के अंतर्गत ही उन्होंने बाल उम्र में जिंदगी एक किराए का घर है कव्वाली तुमको पाया है

जमाने से किनारा करके शीशा टूट जाए गुल मच जाए के जरिए अनीस साबरी हर आयु वर्ग श्रोताओं के दिलों की धड़कन बना सिर्फ छह साल की उम्र में अपने उस्ताद मौलाना अब्दुल कारी लतीफ का मुर्शीद का रोजा सुहाना लगता है को आवाज देकर अनीस साबरी ने अपने करियर की शुरुआत की सूफियाना कलाम गीत गजल और कव्वाली विधा के पारंगत अनीस साबरी ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में हांगकांग में सत्संग भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशों का सफर शुरू किया मुरादाबाद और किराना घराने से जुड़े युवा कलाकार अनीस साबरी करीब 10 देशों में अपनी गायकी से देश का नाम रोशन किया 28 वर्षीय अनीस साबरी वैजयंती माला और संगीतकार एआर रहमान के हाथों आमीर खुसरो संगीत एकेडमी के यंग आर्टिस्ट अवार्ड से वर्ष 2007 और 2008 में नवाजा जा चुका है समाज व आवाज की दुनिया में छोटी उम्र में पहचान बनाने वाला अनीस साबरी कव्वाल अपने मुंह से घुंघरू की आवाज निकालता है तो सामयीन झूम उठते हैं कीबोर्ड हारमोनियम तबला ढोलक आदि साज का पारंगत अनीस साबरी आकाशवाणी नजीबाबाद से सुगम संगीत के अंतर्गत बी ग्रेड का कलाकार है। उर्स में मेला 2मई तक लगा रहेगा। इस अवसर पर दरगाह शरीफ के सदर अकबर हुसैन उपाध्यक्ष जफर हुसैन महासचिव कमल अहमद कोषाध्यक्ष जाहिद हुसैन सचिव मोहम्मद असलम हाजी इरफान खान मीडिया प्रभारी मोहम्मद तहसीन सहित तमाम इंतजामियां कमेटी के मेंम्बर मौजूद रहे
रिपोर्टर सुमित राठौर