हरदोई। जिले में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र का एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ बुधवार की रात गांव मे आई एक बरात मे शामिल होने गया था। युवक के साथ उसकी पांच वर्षीय बच्ची भी साथ गई थी। पिता ने बताया कि वो परिवार के साथ बरात पहुंचा, जहां। उसकी बच्ची खेलने लगी। रात करीब 10 बजे बच्ची को गांव का रहने वाला 12 वर्षीय शोभित अपने साथ लालच देकर ले गया। बच्ची को स्कूल के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर बरात मे शामिल लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के के लिए हरदोई भेजा है।