कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला के एक वार्ड में रहने वाले दो पक्षो में कहासुनी होने के बाद विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष का एक युवक घायल हो गया वहीं दूसरे पक्ष के भाई बहिन घायल हो गए । घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने घायलों का उझानी सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड नम्बर चार के रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के अजीत कुमार (24) पुत्र सोनपाल सिंह घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष के अभय व उनकी बहिन घायल हो गई । घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल दोनों पक्षों के तीनों लोगों का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।