उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का इंटरमीडिएट का छात्र घर से किसी काम को जाने की बोलकर गया था । घर से गया छात्र जब लौटकर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े लेकिन छात्र का कहीं कोई पता न लगने पर परिजनों ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज करने को पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव पीर बट्टू के रहने वाले सत्यवीर पुत्र विजय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 21/4/2024 दिन रविवार की सुबह दस बजे उनका 18 वर्षीय बेटा आकाश जो कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो गया था । गांव से उझानी जाने की बात कहकर गया था । लेकिन वह जब शाम तक घर नहीं लौटा तो उन्हें उसकी चिंता हुई तो उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो उनके बेटे का मोबाइल बन्द जा रहा है। मोबाइल बन्द जाने पर उन्हे अपने बेटे की चिंता हुई और वह उसकी तलाश में निकल पड़े लेकिन उनके बेटे आकाश का कहीं कोई पता नहीं चल सका । थकहार कर सत्यवीर ने अपने बेटे आकाश की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।