कुंवरगांव। पिछले बीस सालों से अब तक कोई भी सांसद नगर पंचायत कुंवर गांव के क्षेत्र वासियों के लिए कोई भी बडी सौगात नहीं दे सका है,हां चुनाव के समय लम्बे वादे जरुर यहां कि जनता से कर जाते हैं लेकिन फिर जीतने के बाद मुडकर इस नगर पंचायत की ओर देखते भी नहीं हैं,बीजेपी के विधायक और सांसद होने के बावजूद भी कुंवर गांव क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरसती रही,जीतने के बावजूद भी नगर पंचायत में एक भी पत्थर सांसद संघमित्रा मौर्य के नाम का नहीं है कहने के लिए तो यह कुवरगाव नगर पंचायत की गिनती में आता है मगर हालात गांव से भी बत्तर हैं यहां ना कोई भी कन्याओं के लिए कन्या इंटर कॉलेज और नाही क्षेत्र के लिए नगर में एक भी डिग्री कॉलेज कोई भी शाम 5:00 बजे के बाद बस सेवा नहीं जबकि नगर पंचायत में जिला पंचायत की कई बीघा जमीन खाली पड़ी हुई है अगर वहां कोई फैक्ट्री लग जाए तो कई युवाओं को नौकरी का साधन मिल सकता है मगर कोई भी नेता इस ओर ध्यान नहीं देता है बात यदि यातायात कि करें तो बदायूं से रामपुर,बरेली,मुरादाबाद जैसे बड़े शहरों के लिए इधर से गुजरने वाली एक भी रोडवेज की बस बदायूं डिपो से नहीं है सिर्फ एक बस आने और जाने के लिए पिछले 20 साल से चल रही है जो रामपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर 12:30 बजे पहुंचती है और 1:00 बजे बदायूं से चलकर 4:00 बजे रामपुर वापस पहुंचती है हर बार चुनाव में इस क्षेत्र की जनता अपने सांसद से विकास की आस लगाए बैठी रहती है विकास तो बहुत दूर की बात जीतने के बाद कोई भी सांसद इस ओर मुड़कर तक नहीं देखा है।