बदायूँ ।शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आते ही उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। होनहार छात्रों ने माता पिता के साथ स्कूल का नाम रोशन किया। शिक्षकों व अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कस्बा वजीरगंज के आर. वी.इंटर कॉलेज स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा अनुष्का पाल पुत्री प्रदीप पाल ने 85.44% प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक कुलदीप शर्मा प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी। छात्रा अनुष्का पाल के माता गीता देवी पिता प्रदीप पाल पत्रकार ने बेटी के विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी । परिवार में जश्न का माहौल है