कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला चौराहा के समीप एक युवक सड़क किनारे बेहोश पड़ा मिला जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा उझानी के सरकारी अस्पताल भेजा जहां चिकित्सको ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। रविवार की दोपहर एक बजे के समीप कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला चौराहा के समीप थाना सोरो क्षेत्र के गांव सहायपुर माफी का रहने वाला वीरेश (40) पुत्र राजेंद्र सिंह सड़क किनारे बेहोश पड़ा था । बताया जाता है सड़क किनारे युवक के बेहोश पड़े होने की जानकारी मिलने पर कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश युवक को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बेहोश युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । बताया जाता है शनिवार को वीरेश कुमार थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव धुरी नगला ससुराल गया था ।