उझानी । ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में खेत के ऊपर गुजर रही एचटी लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी से किसान की फसल में आग लग गई जिससे किसान का भारी नुकसान हो गया। शनिवार की सुबह 11 बजे के समीप उझानी ब्लॉक के गांव बनगवां के रहने वाले किसान कुंवरपाल सिंह चौहान ने खेत की पाँच बीघा गेहूँ की फसल काटकर निकालने के लिए खेत में एक स्थान पर एकत्र कर दी थी जिससे उसे निकलवाया जा सके । बताया जाता है तेज हवा चलने से खेत के ऊपर गुजर रही एचटी लाइन आपस में टकराई जिससे चिंगारी उठकर खेत में एकत्र फसल पर गिर गई और फसल में आग सुलगने लगी । फसल में आग लगती देख ग्रामीणो ने किसान कुंवरपाल सिंह चौहान को सूचना दी और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पाँच बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई । ग्रामीणो ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की प्रशासन से मांग की है।