बिसौली। शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टर के नतीजों में सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में नुकुल पुत्र दाताराम सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अभिषेक शंखधार 92 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान व पलक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही इण्टरमीडिएट की परीक्षा में वृत्तिका ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम,शिवानी 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व नाजिया हसन ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने बताया कि इस वर्ष इण्टर का परीक्षाफल 93प्रतिशत तथा हाईस्कूल का परिक्षफल 92 प्रतिशत रहा। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के प्रबन्धक अमित पाठक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक स्टाफ को बधाई दी हैं।