उझानी। छात्रा ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में 97.33 अंक पाकर जिले की टॉपर छात्रा बन गई है। छात्रा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में भी अपना नजि सातवें स्थान पर दर्ज कराया है वही बिल्सी के एक छात्र ने भी जिला टॉप किया है और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल किया है। उझानी के संतोष कुमारी अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय की छात्रा नियति ने शनिवार की दोपहर घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में अपना परचम लहरा दिया है। नियति ने कुल अंक 600 में से 584 अंक प्राप्त किए है। उसने गणित में शत प्रतिशत और सामाजिक विज्ञान, अग्रेजी में 97 तथा विज्ञान में 98 एवं कला में 95 अंक प्राप्त किए है। नियति ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान पाकर उझानी समेत पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। नियति वाष्र्णेय हलवाई पिता रामनरेश वाष्र्णेय की पुत्री है और वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा शिक्षकों को देती है। उसका कहना है कि सफलता को उसने कड़ी मेहनत से पाया है। परिवार में उसकी एक बहन ईशा नीट की तैयारी कर रही है। नियति की सफलता पर उसका पूरा परिवार बेहद खुश है। विद्यालय परिवार ने भी उसकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। छात्र वर्ग में रोहित ने भी लहराया अपना परचम इधर बिल्सी के बीडीवी इंटर कॉलेज के छात्र रोहित चौहान ने छात्र वर्ग में जिला टॉपर बने है। रोहित ने 600 में से 582 अंक प्राप्त किए है। रोहित ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल कर बदायूं और बिल्सी का नाम रोशन कर दिया है।