भाजपा राज में न्याय न मिलने से परेशान लोगों को आत्मदाह के अलावा दूसरा रास्ता नहीं सूझता: संजय सिंह

बदायूँ। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय सिंह व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ग्राम बनकोटा, टिकुरी में जनसपंर्क कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में जनसंपर्क किया इस अवसर पर वजीरगंज में जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह द्वारा आयोजित क्षत्रिय संवाद सम्मेलन में पहुँचे इस अवसर पर संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता बहुत परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर है। भाजपा के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि भाजपा राज में विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं उन्होंने कहा कि जनता मंहगाई, बेकारी, लूट, हत्या, अपहरण से डरी और सहमी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं और बच्चियों को आए दिन छेड़छाड़ और दुष्कर्म का शिकार होना पड़ रहा है। जिले में कहीं सुनवाई न होने, न्याय न मिलने से परेशान लोगों को आत्मदाह के अलावा दूसरा रास्ता नहीं सूझता है एव आये दिन सरकारी दफ्तरों में आम नागरिकों की आत्मदाह की खबरे आती रहती है उन्होंने कहा कमजोरों पर सरकार का अत्याचार बढ़ता जा रहा है। दलितों पर अत्याचार के मामले सभी हदें पार कर गए हैं इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा भाजपा सरकार के समय एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि मानसून में बारिश ने आते ही लोगों के सामने बीजेपी का कथित विकास का सच आ गया है। कोई भी स्मार्ट सिटी नहीं बनी है, बीजेपी सिर्फ लोगों से झूठ बोलती रही है। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्योटो शहर बनाने का लुभावना सपना दिखाया था. वह सपना तो सपना ही रह गया अलबत्ता काशी क्योटो के बजाय इटली के वेनिस शहर में तब्दील हो गया है। जहां पानी ही पानी है। भाजपा राज में एक भी स्मार्ट सिटी तो बनी नहीं, बीजेपी सरकार सिर्फ जुमले उछालकर स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा देती रही हैं। सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है। जगह-जगह काशी में जलभराव हो रहा है। सफाई व्यवस्था के नाम पर कीचड़ दिखाई दे रहा है। गड्ढ़ायुक्त सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है। आवारा पशु छुट्टा घूम रहे हैं। सांड़ो के हमले से कई जानें जा चुकी है।” इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह ने कहा बीजेपी ने ‘मां गंगा ने बुलाया है‘ का मंत्र जापकर्ताओं ने ‘नमामि गंगे योजना‘ में गंगा को नाला बनाकर रख दिया है। पुष्पवर्षा की नौटंकी रचने वाली इस सरकार ने गंगा को निर्मल बनाने के नाम पर सिर्फ घोटाला ही किया है। गंदे पानी में श्रद्धालु स्नान, आचमन और जलाभिषेक करने को मजबूर हैं। सावन में बाबा विश्वनाथ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगा जल लेने आते है उन्होंने कहा भाजपा सरकार के राज में बिजली भी महंगी है। महंगाई बढ़ी है, बिजली के बिल महंगे आ रहे है, लेकिन लोगों को बिजली मिल नहीं रही। उद्योग धंधे ठप्प हो रहे हैं। बीजेपी सरकार के समय एक भी बिजली घर नहीं लगा। इस अवसर पर मनोज सिंह, महेश, दिनेश सिंह, नागेंद्र सिंह, भुरेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, जसवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, देवेंद्र चौहान, लोकपाल सिंह, कमल सिंह, विपिन कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, कमल सिंह, ऋषिपाल सिंह, रमेश पाल सिंह, गजेंद्र सिंह नत्थूसिंह, उमेश सिंह, जसवीर सिंह, टीटू सिंह, दीपू सिंह, बदन सिंह, निशांत सिंह, नितिन सिंह, सुशील सिंह, कालीन सिंह, रामभगत सिंह, अमर सिंह, बिंटू, सुखदेव, आदर्श, मंजीत सिंह, अनिल चौहान, विशाल सिंह, राधा सिंह, भूमि सिंह, संतोष सिंह, दिग्विजय, राघव, टिंकू सिंह, मोहित सिंह विशाल सिंह एव क्षत्रिय समाज, कांग्रेसजन आदि उपस्थित रहे।