मथुरा। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अब श्रद्धालु माला और प्रसाद लेकर अंदर नहीं ले जा सकेंगे। प्रवेश द्वार पर कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं से माला प्रसाद ले ली जाएगी। दर्शन करने के बाद मंदिर के निकास द्वार पर उन्हें प्रसादी माला और प्रसाद दिया जाएगा। गर्मी के समय में मंदिर में भीड़ के दबाव से श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए एसी लगाए जाएंगे। बांकेबिहारी के श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने साथ अधीनस्थों से चर्चा की। बुधवार को वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र के सभागार में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन प्रदान करने के लिए छाया, पेयजल, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की और सुझाव लिए। इस बीच दर्शनार्थियों से प्रसाद एवं माला को प्रवेश के समय एक स्थान पर लिए जाने तथा मंदिर से बाहर निकलने पर एक स्थान पर वापस दिए जाने की व्यवस्था करने को कहा गया। डीएम ने निर्देश दिए कि जगह-जगह पर मंदिर में प्रवेश व निकास द्वारों तथा विभिन्न मार्गों के संबंध में दिशा सूचक चिन्ह लगाएं। बैठक में एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, सीओ सदर, सीएमओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अपर नगर आयुक्त, एआरटीओ प्रवर्तन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।