अभाविप चलाएगी मतदाता जागरूकता अभियान :अंकित पटेल

बदायूँ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 7 मई को आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवा मतदाताओं के बीच मतदाता जागरण अभियान की शुरूआत । इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री मनीष राय ने डा०भीमराव अम्बेडकर जी को याद करते हुए उनके संघर्षों की चर्चा की और उनहोने लोकतंत्र के महापर्व को लेकर कहा कि अभाविप मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। परिषद द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर युवाओं को गोलबंद कर मतदान केंद्र तक उन्हें सक्रिय करेगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रान्त मंत्री अंकित पटेल ने कहा कि समाज का सबसे जागरूक वर्ग छात्र एवं युवा है। वह जाति धर्म से उपर उठकर देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए लड़ता है। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है।

पटेल ने ये भी कहा कि चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए परिषद शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर इस अभियान में भाग लेगी एवं इस मतदाता जागरण अभियान के तहत सभी जिलों एवं प्रखंडों में युवा मतदाता सम्मेलन महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में’उभरता भारत नई आशाएं’विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करेगी। साथ ही नुक्कड़ सभा एवं संपर्क अभियान चलाकर युवाओं एवं छात्रों को वोट का महत्व समझाएगी। इस बीच विशेष रूप से उपस्थित नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी ने कहा कि देश का युवा स्थिर, मजबूत एवं पारदर्शी सरकार बनाने के लिए युवाओं का मतदान में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी। भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है जिसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है । परिषद के जिला संयोजक मोहित शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मतदान में नोटा का विकल्प रखा गया है उसका प्रयोग न करते हुए लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले प्रत्येक मतदाता को अपना मत स्वच्छ एवं योग्य प्रत्याशी ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।

बहन रोशनी ने कहा कि छात्रों के साथ साथ छात्राओं की भी जिम्मेदारी है कि वे घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें और शत प्रतिशत मतदान करें।बैठक का सफल संचालन जिला सहसंयोजक धर्मेन्द्र प्रताप ने किया।इस मौके पर प्रान्त कार्यकारणी सदस्य डा०एम०एल०मौर्य जी, जिला सहप्रमुख डा०सत्यम मिश्रा ,विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी ,महेश राठौर,मुनेन्द्र मोदी,,विभाग सहसंयोजक हरिमोहन सिंह,जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन,प्रान्त सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक मौर्य,सहसवान विस्तारक राजवीर गुर्जर नगर मंत्री पंकज आर्य,नगर सहमंत्री अक्षित शाक्य,अतुल गुप्ता,अर्पित सक्सेना,अजय शर्मा,नमन गुप्ता,वैभव शर्मा,विक्की मौर्य,अभिषेक गौतम ,योगेश शर्मा,भूपेंद्र राठौर,सहदेव सागर,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।